Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Indore Crime News : लिव-इन विवाद के चलते डिलीवरी बॉय ने खाया जहर, अस्पताल में मौत….

इंदौर।Indore Crime News : राजेंद्र नगर निवासी 24 वर्षीय सुनील धुनधाड़े सोमवार दोपहर छावनी इलाके में किसी काम से जाते समय अचानक जहर खा लिया। दर्द से तड़पते हुए उसने दोस्त विकास को फोन कर बुलाया, जिसे एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सुनील दो माह से तलाकशुदा दिव्या के साथ लिव-इन में रह रहा था; विवाद के बाद दंपति अलग हो गए थे, जिससे वह तनावग्रस्त था। शरीर पर ज़हर की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम कराया गया है, मामले की जांच जारी है।

Indore Crime News : सिमरोल। दातोदा निवासी 25 वर्षीय हाट व्यापारी नारायण कसेरा ने पारिवारिक झगड़े के बाद सोमवार शाम जहर खा लिया। घायल अवस्था में उसे पहले दो निजी अस्पतालों में दिखाया गया, फिर एमवाय में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आपसी कहासुनी के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories