इंदौर। Indore Breaking : शहर में एक बार फिर मातम का माहौल गहराया है। सोनम रघुवंशी की रहस्यमय गुमशुदगी के बीच उसके पति राजा रघुवंशी की मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मंगलवार को राजा की बॉडी घर पहुंचने से पहले ही सोनम के माता-पिता देवी सिंह रघुवंशी और संगीता रघुवंशी ससुराल पहुंच गए, जहां मातम का मंजर देखा नहीं जा रहा था।
Indore Breaking : परिवारजन इस कदर टूट चुके हैं कि सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी तो बेटे जैसे दामाद की मौत की खबर सुनकर बेहोश हो गए। वहीं, सास-ससुर का भी रो-रोकर बुरा हाल है। राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है, जो थोड़ी ही देर में किया जाएगा।
इस बीच, सोनम रघुवंशी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे मामले और भी रहस्यमय बनते जा रहा है। पुलिस अभी भी सोनम की तलाश में जुटी है, लेकिन उसके लापता होने की वजह और स्थान दोनों ही अनिश्चित बने हुए हैं। राजा की मौत और सोनम की गुमशुदगी के बीच क्या कोई कड़ी है? ये सवाल भी खड़ा हो गया है।