Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

भीषण हादसा : वेन्यू कार पेड़ से टकराई, 2 युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल…

भोपाल। खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में देर रात भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा भोपाल-सीहोर मार्ग पर भैंसाखेड़ी स्थित कृषि मंडी के पास एक पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ, जहां वेन्यू कार पेड़ से टकरा गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार खजूरी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई। तेज रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद कार दो हिस्सों में बंट गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

कार में सवार चारों युवक बैरागढ़ क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर खजूरी और बैरागढ़ थाना पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने कार नंबर MP 04 EA 6004 और घटनास्थल से मिले आईडी दस्तावेजों के आधार पर युवकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई थी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories