Himachal Pradesh New DGP : शिमला। हिमाचल प्रदेश को जल्द ही नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिलने जा रहा है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्याम भगत नेगी इस पद के सबसे प्रबल दावेदार के रूप में सामने आए हैं। 1990 बैच के नेगी इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद अब उनका अपने मूल कैडर हिमाचल प्रदेश में लौटना तय हो गया है।
गृह मंत्रालय ने दी प्रतिनियुक्ति से वापसी की मंजूरी
कैबिनेट की नियुक्ति समिति के सचिव मनीष सक्सेना द्वारा मंगलवार को जारी एक पत्र के अनुसार, “कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने श्याम भगत नेगी को व्यक्तिगत आधार पर उनके मूल कैडर में भेजने को मंजूरी दे दी है।” श्याम भगत नेगी मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से ताल्लुक रखते हैं और उनका लंबा प्रशासनिक व खुफिया सेवा अनुभव उनकी उम्मीदवारी को मजबूत बनाता है।
Read More : Affordable 7-seater MPV car : Triber, Ertiga और Rumion में कौन है बेस्ट? जानिए पूरी डिटेल
डीजीपी की दौड़ में तीन नाम, नेगी सबसे आगे
हिमाचल सरकार द्वारा केंद्र को भेजे गए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के पैनल में श्याम भगत नेगी का नाम सबसे ऊपर है। इस सूची में उनके साथ:
-
अनुराग गर्ग (आईपीएस, 1990 बैच)
-
राकेश अग्रवाल (आईपीएस, 1994 बैच)
के नाम भी शामिल थे।
डीजीपी पद 31 मई से रिक्त, अशोक तिवारी थे कार्यवाहक
पूर्व डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा के 31 मई 2025 को सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था।
तब से 1993 बैच के आईपीएस अशोक तिवारी कार्यवाहक डीजीपी के रूप में पदभार संभाल रहे थे। तिवारी को भी डीजीपी की रेस में मजबूत माना जा रहा था, लेकिन श्याम भगत नेगी की वरिष्ठता और केंद्र सरकार में खुफिया व प्रशासनिक अनुभव ने उन्हें आगे कर दिया।
क्यों नेगी का नाम सबसे आगे?
-
वरिष्ठता: 1990 बैच के सबसे सीनियर आईपीएस अफसर
-
केंद्रीय अनुभव: कैबिनेट सचिवालय जैसे अहम पद पर सेवाएं
-
खुफिया नेटवर्क: इंटेलिजेंस बेस्ड कार्यों में लंबा अनुभव
-
स्थानीय जुड़ाव: हिमाचल के किन्नौर से संबंध, क्षेत्रीय समझ
कब तक कार्यभार संभाल सकते हैं?
सरकार की अंतिम अधिसूचना जारी होते ही श्याम भगत नेगी हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक के पद का कार्यभार संभाल सकते हैं। वे 31 मार्च 2026 को सेवानिवृत्त होंगे, यानी उनके पास बतौर डीजीपी लगभग 9 महीनों का कार्यकाल रहेगा।