हरदा | हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के लछौरा घाट पर अमावस्या पर नर्मदा नदी में स्नान करने आए तीन युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई। आपको बता दें कि दो युवक डूब रहे थे जिनको बचाने के तीसरा युवक नदी में कूद गया, जिसमें डूबने से उसकी भी मौत हो गई, सभी मृतकों की पहचान रामदास पिता रामनाथ सेजकर उम्र 35 वर्ष लहाडकूड, देवू उर्फ देवेंद्र पिता शिवनारायण जाति जाट उम्र 25 निवासी डगमनीमा, करण पिता महेश सिरोही जाट उम्र 30 वर्ष निवासी भुन्नास, के रहने वाले थे, सुचना मिलते ही करताना और टिमरनी पुलिस मौक़े पर पहुंची। वहीं होमगार्ड व SDERF की टीम ने तीनो युवकों के शव बाहर निकाले, पुलिस ने तीनों युवकों के शवों का पंचानामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए टिमरनी पहुँचाया।
Popular Categories