Gwalior News :ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पास AG ऑफिस ब्रिज के नीचे एक युवक आत्महत्या के इरादे से रेलवे पटरी पर लेट गया था, लेकिन गश्त कर रही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम की सतर्कता से उसकी जान बच गई।
Gwalior News :RPF के सबइंस्पेक्टर रविंद्र राजावत ने युवक को पटरी पर लेटा देख तुरंत दौड़ लगाई और तेज रफ्तार से आती ट्रेन के पहले ही युवक को ट्रैक से हटाकर उसकी जान बचा ली।
Gwalior News :प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक घरेलू विवाद (गृह क्लेश) के चलते आत्महत्या करना चाहता था। मौके पर RPF ने सूझबूझ से काम लेते हुए युवक को शांत कराया और उसके परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाया। समझाइश के बाद युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
Gwalior News :रेलवे पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्क गश्त ने एक युवक की जान बचा ली और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। RPF की इस तत्परता की चारों ओर सराहना की जा रही है।