Gwalior News : ग्वालियर के ठाठीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आंबेडकर नगर कॉलोनी में वैखोफ बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। घटना उस समय हुई जब बाइक सवार बदमाश देर रात कॉलोनी में पहुंचे और एक घर के बाहर खड़ी क्रेटा गाड़ी में लोहे की रॉड से तोड़फोड़ कर दी। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Gwalior News : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाश तेज रफ्तार बाइक से आए और बिना किसी डर के कार पर हमला कर भाग निकले। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत ठाठीपुर थाने में की है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है।
Gwalior News : स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है और वे बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, लेकिन कार्रवाई में देरी से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।