Gwalior News: ग्वालियर। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान शहर के सबसे संवेदनशील माने जाने वाले एसपी ऑफिस के पास दो पक्षों में ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया, जो मारपीट और हथियार लहराने तक पहुंच गया। झगड़े में एक व्यक्ति घायल हो गया है।
Gwalior News: घटना उस वक्त हुई जब बाइक सवार और कार सवार में ओवरटेक को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस दौरान एक पक्ष ने लाइसेंसी हथियार निकालकर हवा में लहराया।
Gwalior News: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कराया। मौके से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है, लेकिन झगड़ा करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक बाइक और लाइसेंसी हथियार जब्त किया है। मारपीट में कार के शीशे भी टूट गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।