Gwalior Bus Conductor Rape Case : ग्वालियर (पड़ाव थाना क्षेत्र): ग्वालियर में बस कंडक्टर की हैवानियत का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार रात बस स्टैंड यार्ड में खड़ी एक बस में कंडक्टर ने अकेली महिला यात्री को बंधक बनाकर बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी कंडक्टर विष्णु ओझा को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।
Gwalior Bus Conductor Rape Case : भिंड की पीड़िता, गुना का आरोपी: ऐसे फंसाया जाल में
मूलतः भिंड की रहने वाली पीड़िता (जिसका भरण-पोषण का मामला भिंड कोर्ट में विचाराधीन है) शिवपुरी जाते वक्त ग्वालियर बस स्टैंड पर आरोपी कंडक्टर विष्णु ओझा के संपर्क में आई थी, जो गुना का रहने वाला है।
बातचीत के दौरान, महिला के वापस ग्वालियर आने की जानकारी मिलते ही, धूर्त आरोपी ने उसे शाम को वापसी में भिंड छोड़ने का लालच दिया और उसका मोबाइल नंबर ले लिया। शाम को, कंडक्टर ने महिला को कॉल कर शिवपुरी बस स्टैंड पर अपनी बस में सवार करवा लिया।
यात्री उतरे, गेट बंद हुआ और फिर…
रात में बस जब ग्वालियर बस स्टैंड यार्ड पहुंची और सभी यात्री उतर गए, तब आरोपी कंडक्टर विष्णु ओझा ने महिला को भिंड छोड़ने के वादे पर बस में ही बैठे रहने को कहा। मौका मिलते ही, उसने बस का गेट बंद किया, महिला यात्री को बंधक बनाया और जबरदस्ती इस दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी महिला को बस में ही छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला था।
READ MORE : Gwalior News : तानिया मित्तल का पुराना पोटाश गन वीडियो वायरल, पुलिस ने जांच के दिए आदेश
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पीड़िता ने किसी तरह पुलिस की एफआरवी (FRV) की मदद से थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। पड़ाव थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और देर रात ही आरोपी बस कंडक्टर विष्णु ओझा के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कर उसे धर दबोचा। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड संबंधी जानकारी जुटा रही है।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                