दुर्ग। Durg Utai Crime : जिले के उतई थाना क्षेत्र में एक युवक ने दुष्कर्म के आरोपों से बचने के लिए खुदकुशी की कोशिश की। युवक पर आरोप है कि उसने एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और बाद में शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था।
आरोपी के खिलाफ एफआईआर के बाद उसने आत्महत्या का प्रयास किया। युवक ने फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर उसे बचा लिया। पुलिस ने आरोपी को तुरंत अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी हुई है।