Crime News: भूपेन्द्र भदौरिया / मुरैना : मुरैना जिले में आए दिन जमीनों को लेकर विवाद बढ़ते जा रहे हैं ,लोग जमीन पर अपना अपना मालिकाना हक जताने के लिए एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए हैं, ऐसा ही एक मामला आज देखने को मिला जहां एक जुट होकर आधा दर्जन हथियार बंद लोगो ने खेत पर पहुंच कर एक पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया, हमले में तीन लोग जख्मी हो गए,घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Crime News: बताया गया है कि मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुरानी हंसाई गांव में एक जमीन का राजस्व अमला सीमांकन करने पहुंचा था तभी वहां हथियार बंद लोग पहुंचे और गाली गलौज कर विवाद शुरू कर दिया और सीमांकन कराने वाले लोगों पर हमला बोला दिया तो वहीं राजस्व अधिकारियों को भी जान से मारने की धमकी दी तभी राजस्व अधिकारी मौके से अपनी जान बचाकर भागे, घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दविश दी जा रही है.