रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार अब राज्य में पशुओं के मांस और हड्डियों की अवैध तस्करी के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने जा रही है। वन मंत्री केदार कश्यप ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि ऐसे मामलों में संलिप्त व्यक्तियों और गिरोहों पर कठोर कानूनी कार्रवाई होगी।
वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण को प्राथमिकता दी जा रही है और इसके अंतर्गत जानवरों के अंगों की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में बिलासपुर प्रवास के दौरान उन्हें स्थानीय लोगों से कछुए की तस्करी की शिकायत मिली थी, जिस पर उन्होंने तत्परता से कार्रवाई के आदेश दिए।
मंत्री कश्यप ने कहा, “राज्य में कोई भी व्यक्ति अगर पशु मांस, हड्डी या अंगों की अवैध तस्करी में शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ वन अधिनियम और संबंधित कानूनों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि किसी भी सूचना को हल्के में न लें और तत्काल प्रभाव से एक्शन लें।
वन विभाग अब ऐसे मामलों में निगरानी बढ़ाने और सतर्कता दल सक्रिय करने की दिशा में काम कर रहा है। साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें, ताकि अपराधियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें।