नई दिल्ली | Corona Variant JN 1 : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते कदम चिंता बढ़ा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में फिलहाल कोविड-19 के 257 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु से सामने आए हैं। मुंबई में दो मरीजों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है। बीते सप्ताह देशभर में कुल 164 नए केस दर्ज हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बदलते मौसम और नए वैरिएंट के चलते संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हो सकती है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निगरानी बढ़ाने और टेस्टिंग को लेकर अलर्ट जारी किया है। एयरपोर्ट्स पर भी जांच प्रक्रिया को सख्त किया गया है। हालांकि अभी अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या कम है और लक्षण हल्के हैं, लेकिन स्वास्थ्य एजेंसियां हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Corona Variant JN 1 : भारत में इतने एक्टिव केस, मुंबई में 2 की मौत, महाराष्ट्र-केरल हाई अलर्ट पर……

Popular Categories