Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Corona Case Update : रायपुर में कोरोना के 5 नए मरीज, एक्टिव केस बढ़कर 29; राजनांदगांव में 3 की मौत से प्रशासन सतर्क

रायपुर। Corona Case Update : राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण फिर से पांव पसार रहा है। मंगलवार को शहर में कोरोना के पांच नए मरीज सामने आए हैं, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। वहीं, राजनांदगांव में बीते 20 दिनों में संक्रमण से तीन लोगों की मौत की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। अधिकारियों के अनुसार मृतक पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।

Corona Case Update : सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी के मुताबिक, रायपुर में देशभर से आने-जाने वालों की संख्या अधिक और जनसंख्या घनत्व ज्यादा होने के कारण संक्रमण की दर अन्य जिलों की तुलना में थोड़ी अधिक है। अब तक जिले में 95 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 60 लोग ठीक हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि राजधानी में अब तक कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।

डॉ. चौधरी ने लोगों से अपील की है कि यदि सर्दी-खांसी या बुखार जैसे लक्षण हों तो तुरंत इलाज कराएं और घर में भी मास्क पहनें। भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग मरीजों के परिजनों और संपर्क में आए लोगों की जांच कर ट्रेसिंग कर रहा है। प्रशासन की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories