रायपुर। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया है। पाकिस्तानी मीडिया से चर्चा के दौरान आसिफ ने न सिर्फ हमले में पाकिस्तान की भूमिका से इनकार किया, बल्कि भारत के आंतरिक मामलों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने नागालैंड, मणिपुर और छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए वहां जारी हिंसा को “दिल्ली सरकार के खिलाफ बगावत” बताया।
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इन राज्यों में लोग हथियार उठाकर अपने अधिकारों की मांग कर रहे हैं और पाकिस्तान का इससे कोई संबंध नहीं है। उन्होंने भारत पर आंतरिक समस्याओं का जिम्मा दूसरों पर थोपने का आरोप लगाया। छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा के जिक्र को लेकर उनके बयान पर भारतीय पक्ष की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आने की संभावना है।