छत्तीसगढ़ | Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पीएससी की तैयारी कर रहे दो युवाओं की मौत ने शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया है। एक मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां सुरजपुर निवासी अमर प्रताप सिंह की लाश उसके हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध हालत में मिली। मृतक लंबे समय से पीएससी की तैयारी कर रहा था और रविवार से कमरे से बाहर नहीं निकला था। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो युवक मृत अवस्था में बिस्तर पर मिला।
Chhattisgarh News : वहीं, दूसरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है। यहां नहरपारा निवासी पीएससी अभ्यर्थी वीलिना सत्यार्थी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार के अन्य सदस्य बिलासपुर गए थे और लौटने पर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस दोनों मामलों की गहनता से जांच कर रही है, फिलहाल मौत के कारणों को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।
ये घटनाएं न केवल समाज को सोचने पर मजबूर करती हैं, बल्कि प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के दबाव और युवा मानसिकता को समझने की गंभीर आवश्यकता को भी रेखांकित करती हैं।