सूरजपुर : Chhattisagrh News : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में तंत्र-मंत्र के जरिए “गड़ा धन” निकालने का झांसा देकर एक तांत्रिक ने लाखों रुपये ठग लिए। आरोपी तांत्रिक ने पीड़ितों से दावा किया कि वह विशेष तंत्र-मंत्र के माध्यम से जमीन से सोने का हंडा निकाल सकता है। इस विश्वास के साथ पीड़ितों ने आरोपी को 14.9 लाख रुपये की राशि दी, लेकिन तांत्रिक ने उनकी उम्मीदों को धोखा देते हुए पैसे ले लिए और कोई परिणाम नहीं दिया।
Chhattisagrh News : पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए मुख्य आरोपी तांत्रिक को कोरबा जिले के नकटीखार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को अब सख्त सजा दिलवाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इस ठगी के मामले ने एक बार फिर तंत्र-मंत्र के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को उजागर किया है और पुलिस ने लोगों को इस तरह के झांसे से बचने की सलाह दी है।