Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

Chhatarpur News : पोखर में डूबने से तीन सगे भाई बहनों की मौत,प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र के हटवा गांव की घटना

Chhatarpur News :छतरपुर/ प्रिंस भरभूंजा : छतरपुर जिले में मंगलवार की सुबह एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें लवकुशनगर अनुभाग क्षेत्र के प्रकाश बम्होरी थाना के अंतर्गत हटवा गांव में खेतों में पानी का भराव अधिक हो जाने के कारण बंधी पोखर में डूबने से तीन सगे भाई बहनों की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों भाई बहन स्कूल से लौट कर आए थे.

Chhatarpur News :फिर खेतों पर आम के पेड़ के आम खाने के लिए चले गए घटना में 10 वर्षीय लक्ष्मी 8 वर्षीय तनु एवं 4 वर्षीय लोकेंद्र की मौत हो गई मृतक बच्चों के पिता प्रतिपाल सिंह जो हटवा गांव के निवासी है,घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है,प्रकाश बम्होरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है तीन मासूमों की मौत के बाद परिवार सदमे में हैं !

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories