छतरपुर। Chhatarpur News : जिले में हाल ही में सामने आए सुमेड़ी अपहरण और बिलहरी हत्याकांड मामलों ने न सिर्फ आमजन को हिला दिया है, बल्कि अब इस पर सियासत भी तेज़ हो गई है। मंगलवार देर रात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी छतरपुर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
Chhatarpur News : सबसे पहले उन्होंने सुमेड़ी गांव में उस महिला और उसके बच्चों से भेंट की, जिनका कुछ दिन पहले कथित तौर पर दबंगों ने अपहरण किया था। महिला के पति पर जानलेवा हमला भी किया गया था। पटवारी ने घटना की जानकारी लेकर आश्वासन दिया कि कांग्रेस पीड़ितों के साथ खड़ी है।
इसके बाद वे नौगांव के बिलहरी गांव पहुँचे, जहां राशन विवाद में पंकज प्रजापति की हत्या हुई थी। वहां भी उन्होंने मृतक के परिजनों से भेंट कर संवेदना जताई और घटना की निंदा की।
जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत में राज्य की भाजपा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “आज एसपी और थानेदार अपराधियों के साथ बैठकर अपराध करवा रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है।”
इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कांग्रेस नेता आलोक चतुर्वेदी, नातीराजा, नीरज दीक्षित समेत कई नेता मौजूद थे।