Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Chhatarpur News :पुलिस को बड़ी सफलता, अपहरण-हत्या के प्रयास का आरोपी संजय राजपूत हरियाणा से गिरफ्तार, महिला व बच्चे भी सुरक्षित बरामद, सांसद वीडी शर्मा ने पीड़ित परिवार से की बातचीत

Chhatarpur News :छतरपुर/ प्रिंस भरभूंजा। लवकुशनगर थाना क्षेत्र के सुमेडी गांव में हुए सनसनीखेज अपहरण और हमले के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय राजपूत को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके साथ अपहृत महिला और दोनों बच्चों को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।

Chhatarpur News :अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी सहित कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में गिरफ्तारी की खबर के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने विधायक राजनगर के माध्यम से पीड़ित परिवार से वीडियो कॉल पर बात की और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

Chhatarpur News :गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सुमेडी गांव में बदमाशों ने खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए पति पर फायरिंग कर महिला और बच्चों का अपहरण कर लिया था। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। अब आरोपी की गिरफ्तारी से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है और प्रशासन पर भरोसा जताया है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories