Chhatarpur News :छतरपुर/ प्रिंस भरभूंजा। लवकुशनगर थाना क्षेत्र के सुमेडी गांव में हुए सनसनीखेज अपहरण और हमले के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय राजपूत को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके साथ अपहृत महिला और दोनों बच्चों को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।
Chhatarpur News :अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी सहित कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में गिरफ्तारी की खबर के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने विधायक राजनगर के माध्यम से पीड़ित परिवार से वीडियो कॉल पर बात की और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
Chhatarpur News :गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सुमेडी गांव में बदमाशों ने खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए पति पर फायरिंग कर महिला और बच्चों का अपहरण कर लिया था। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। अब आरोपी की गिरफ्तारी से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है और प्रशासन पर भरोसा जताया है।