Chhatarpur News : छतरपुर /प्रिंस भरभूंजा : गुम हुई नाबालिक का पता नही लगापाई गढ़ीमलहरा पुलिस लड़की के पिता ने कहा मेरी लड़की का अपहरण पुलिस ने नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज नहीं की,दंडवत प्रणाम करते SP से गुहार लगाने पहुँचे लड़की के माता पिता…
Chhatarpur News: छतरपुर के गढ़ी मलहरा थाना के वार्ड क्रमांक 14 के रहने वाले दंपति पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दंडवत प्रणाम करते हुए गए जिन्होंने बताया कि जिला छतरपुर के गढ़ी मलहरा का रहने वाला हूं मेरे ही वार्ड में रहने वाले रमन प्रजापति तनय कमलापत प्रजापति, सुरेश प्रजापति तनय भवानीदीन प्रजापति, छोटू प्रजापति तनय ज्ञानी प्रजापति, भागचंद प्रजापति तनय भवानीदीन प्रजापति यह सभी दबंग किस्म के हैं और मोहल्ले में गुंडागर्दी करते रहते हैं.
Chhatarpur News: इन सभी दबंगों ने 22 मई एवं 23 मई की दरमियानी रात यह सभी लोग हाथों में हथियार एवं कट्टा लेकर आए और मेरे दरवाजे पर गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगे इसके बाद सुबह जब 8:00 बजे में महोबा में अपनी रिश्तेदारी में निमंत्रण कार्यक्रम में चला गया इसके बाद सुबह मेरे लड़के का फोन आया और बताया कि मोहल्ले के ही रमन प्रजापति और उसके साथियों ने मेरी बेटी जो 17 साल 9 महीने की है उसका अपहरण करके अपने साथ ले गए हैं मैंने रिश्तेदारी से लौटकर आया और अपनी बेटी के संबंध में रिपोर्ट लिखवाने गढ़ीमलहरा थाने गया जहां पर मेरे बताएं अनुसार पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी मेरे द्वारा आरोपियों पर नाम दर्ज एफआईआर लिखवाई गई लेकिन पुलिस ने किसी भी आरोपी का नाम नहीं लिखा बल्कि अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपहरण की।
Chhatarpur News: एफआईआर दर्ज करके मुझे थमा दी गई कई जगह मेरे कोरे कागजों पर हस्ताक्षर भी करवा लिए लगभग डेढ़ माह से मेरी बेटी का कोई अता-पता नहीं है आरोपियों के परिजनों से शिकायत करने पर उन्होंने भी मेरे साथ एवं मेरे भाई पूरनलाल अहिरवार के साथ मारपीट कर दी मेरे सर एवं हाथ पैर में गंभीर चोटें आई हैं दबंग मेरी बेटी को भी अपहरण करके ले गए और मेरे साथ भी मारपीट की मैं जब गढ़ीमलहरा थाना में एफआईआर दर्ज करवाई उसके बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
Chhatarpur News: जिससे दबंगों के हौसले बुलंद है और आगे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी एवं मेरे लड़के मनीष को जान से करने एवं उठा ले जाने की धमकी दे रहे हैं पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे पीड़ित परेशान है न ही एक सप्ताह के बाद मेरी बेटी की कोई तलाश की गई और न ही पुलिस कुछ कर रही है आरोपियों के साथ मिलकर पुलिस राजीनामा का भी दबाव बना रही है मुझे मेरी बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका है क्योंकि दबंगों से पूर्व से हमारा विवाद चल रहा है और वह पूर्व में भी मेरे बच्चों को खत्म करने की धमकी दे रहे है, पुलिस के द्वारा सुनवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने दंडवत प्रणाम करते हुए पहुंचे माता-पिता।