CG Transfer News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के जेल विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। जेल प्रहरियों से लेकर उप जेल अधीक्षकों तक कुल 47 अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं।
CG Transfer News: इस तबादले में केंद्रीय जेल रायपुर समेत कई जिलों और उप-जेलों में तैनात स्टाफ को इधर-उधर किया गया है। notable तबादलों में उप जेल अधीक्षक अलोइस कुजूर, जो पहले जगदलपुर में पदस्थ थे, अब उन्हें जिला जेल दंतेवाड़ा भेजा गया है। वहीं दंतेवाड़ा में कार्यरत उप जेल अधीक्षक जीएस शोरी का तबादला रायगढ़ किया गया है।
CG Transfer News: इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, रायगढ़, बस्तर, कोरबा, महासमुंद सहित कई जिलों के जेलों में तैनात प्रहरी, मुख्य प्रहरी और वाहन चालकों के कार्यस्थल भी बदले गए हैं।