CG NEWS : रायपुर। वन बंधु परिषद महिला समिति द्वारा 5 अगस्त को दोपहर 3 बजे से सिविल लाइन्स स्थित वृंदावन हॉल में सावन कार्निवल का आयोजन किया गया है,उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि कार्यक्रम का थीम राजस्थानी फ्लेवर पर आधारित है। वही प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता खंडेलवाल ने बताया कि मस्तानी क्वीन की खोज एवं एटीट्यूड वॉक के जरिए विजेता को सावन क्वीन के तौर पर नवाजा जाएगा।
CG NEWS : वही अध्यक्ष कांता सिंघानिया व सचिव सरिता रेखानी ने बताया कि ग्रुप डांस, सोलो डांस जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है । वही कार्यक्रम संयोजिका किरण अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं को हाऊजी खिलाई जाएगी जहां विजेताओं को बंपर इनाम भी दिए जायेंगे।








