CG News : रायपुर । राजधानी रायपुर के प्रतिष्ठित समता कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। इस गोरखधंधे का खुलासा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया।
CG News : जानकारी के मुताबिक, बजरंग दल को लंबे समय से इस स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्पा सेंटर के अंदर चल रही अनैतिक गतिविधियों को रंगेहाथ पकड़ा और मौके पर मौजूद लोगों को पुरानी बस्ती पुलिस के हवाले कर दिया।
CG News : पुलिस जांच में जुटी, मामला दर्ज
CG News : घटना की जानकारी मिलते ही पुरानी बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर के नाम पर अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थीं।
CG News : बड़ी संख्या में मौजूद थे बजरंग दल कार्यकर्ता
CG News : भंडाफोड़ के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। उन्होंने स्पा सेंटर के बाहर प्रदर्शन करते हुए इस गोरखधंधे को बंद करने और संचालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।