रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के राशनकार्डधारी परिवारों को राहत देने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सरकार अब जून 2025 में पात्रता के अनुसार जून, जुलाई और अगस्त तीन महीनों का चावल एकमुश्त वितरित करेगी। इससे लाखों परिवारों को बार-बार राशन दुकानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और वर्षा ऋतु की संभावित दिक्कतों से पहले उनका खाद्यान्न सुरक्षित हो सकेगा।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 16 मई को इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। यह फैसला राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम और मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों पर लागू होगा।
सरकार के इस कदम को मानसून से पहले खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। इससे राशन वितरण की प्रक्रिया भी आसान होगी और संभावित आपूर्ति बाधाओं से निपटना भी सरल रहेगा।