रायपुर |CG News : रायपुर के होनहार सीए छात्रों ने इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की राष्ट्रीय स्तरीय पिच डेक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर छत्तीसगढ़ को गर्वित किया है। यह ऐतिहासिक जीत इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार राज्य के छात्रों ने सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (CIRC) का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय मंच पर शीर्ष स्थान पाया है।
CG News : इस विजयी टीम में हरजोत सलूजा, श्याम सिंघल और ऋतिका जुमानी शामिल थे, जिन्होंने हरजोत के नेतृत्व में न सिर्फ क्षेत्रीय स्तर पर 34 टीमों को पछाड़ा, बल्कि राष्ट्रीय फाइनल में 4 प्रमुख टीमों को हराकर बाज़ी मार ली। जयपुर में हुए इस प्रतिष्ठित मुकाबले में इन छात्रों ने अपनी प्रस्तुति और नवाचार से जजों को प्रभावित किया।
ICAI रायपुर ब्रांच के अध्यक्ष सीए विकास गोलछा और सिकासा चेयरमैन सीए ऋषिकेश यादव ने इस उपलब्धि को प्रदेश के लिए “गौरवशाली क्षण” बताया। छात्रों को यह सफलता श्याम वर्मा द्वारा दिए गए विशेष प्रशिक्षण से भी मिली, जिसकी सभी ने सराहना की। शिक्षकों और अधिकारियों ने कहा कि यह जीत आने वाले प्रतिभावान छात्रों को नई प्रेरणा देगी।