CG CRIME : गौरी शंकर गुप्ता -घरघोड़ा: घरघोड़ा थाना क्षेत्र के सतनामीपारा में सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति ने खुलेआम तलवारनुमा हथियार लहराते हुए मोहल्ले में दहशत फैलाना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से नंगी तलवारनुमा हथियार जब्त कर आयुध अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
CG CRIME : आज दोपहर पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 04 सतनामीपारा निवासी रामकुमार निराला अपने हाथ में एक नंगी तलवारनुमा हथियार लेकर मोहल्ले में आने-जाने वालों को लहराते हुए डरा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के निर्देशन में पुलिस टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया।
CG CRIME : आरोपी रामकुमार निराला, उम्र 55 वर्ष, पिता स्व. बादराम निराला निवासी वार्ड क्रमांक 04 सतनामीपारा, घरघोड़ा से तलवारनुमा हथियार गवाहों के समक्ष विधिवत् जब्त कर उसे थाना लाया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 163/2025 धारा 25, 27 आयुध अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ़्तारी के कारणों से अवगत कराते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
CG CRIME : थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस क्षेत्र में बदमाशों, असामाजिक तत्वों और अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है, जिससे क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सफलता मिल रही है।