CG CRIME: अजय नेताम/तिल्दा नेवरा: तिल्दा नेवरा थाना पुलिस ने सोमवार को नशा मुक्ति अभियान ‘निजात’ के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध रूप से गांजा बिक्री के इरादे से ले जा रही महिला और उसके पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2 किलो 568 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 20,000 रुपये बताई जा रही है।
CG CRIME: मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला सिर पर लट लिए और एक युवक, जो सफेद शर्ट और नीली जींस पहना था, उड़ीसा से ट्रेन के माध्यम से गांजा लेकर तिल्दा नेवरा स्टेशन पर उतरे हैं और सासाहोली ओवरब्रिज के नीचे से सांकरा की ओर जा रहे हैं। सूचना पर तिल्दा नेवरा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास मौजूद प्लास्टिक थैलों से 2.568 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
CG CRIME: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम के नेतृत्व में की गई। टीम में उप निरीक्षक अरुण भोई, प्रआर जालम साहू, आरक्षक किशोर शर्मा, महिला आरक्षक किरण वर्मा और पूजा वर्मा शामिल रहे।
CG CRIME: गिरफ्तार आरोपी
1. शंकर धृतलहरे (24 वर्ष), पिता स्व. धरम दास धृतलहरे
2. कुंवर बाई धृतलहरे (55 वर्ष), पति स्व. धरम दास धृतलहरे