Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

CG CRIME : पानी मांगने के बहाने महिला से घर में घुसकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

CG CRIME : आरंग । छत्तीसगढ़ के आरंग थाना क्षेत्र से एक बेहद सनसनीखेज और शर्मनाक घटना सामने आई है। एक युवक ने पानी मांगने के बहाने महिला के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने कई दिनों तक महिला के घर की रेकी की थी।

CG CRIME – READ MORE : New Delhi : भारत की श्रम संहिताएं: श्रमिकों के अधिकार, सुरक्षा और समावेशिता की दिशा में ऐतिहासिक पहल

जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता का पति किसी जरूरी काम से घर से बाहर गया हुआ था। इस दौरान आरोपी ने महिला को अकेली देखकर घर में प्रवेश किया और सुनसान माहौल का फायदा उठाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। मोहल्ला उस समय पूरी तरह शांत था, जिससे आरोपी को किसी प्रकार की रुकावट नहीं हुई।

CG CRIME – READ MORE : CG NEWS : 2161 करोड़ के शराब घोटाले में बड़ा खुलासा: इन 28 आबकारी अफसरों पर 2300 पन्नों की चार्जशीट, कोर्ट ने जारी किया समन

घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए आरंग थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

आरंग पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला गंभीर है और आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी कहीं पहले से पीड़िता को जानता तो नहीं था। यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि घर जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान भी अब पूरी तरह सुरक्षित नहीं रह गए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्तियों को घर में न आने दें और सतर्क रहें।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories