CG Accident News: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। गिट्टी और सीमेंट से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के सिसरिंगा घाटी के पास अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। मृतकों की पहचान राजू टोप्पो और संदीप बड़ा के रूप में हुई है, जो आपस में जीजा-साले थे। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
CG Accident News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक परमेश्वर यादव घाटी से ट्रैक्टर उतार रहा था, तभी वाहन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। पलटते ही ट्रॉली के नीचे दबने से दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों को बचाने का कोई मौका नहीं मिला।
CG Accident News: राजू और संदीप गणेशपुर गांव के निवासी थे और सजवारी चौकी क्षेत्र के सिसरिंगा में मजदूरी के लिए कुछ समय पहले ही आए थे। रविवार को दिन भर का काम खत्म कर जब वे लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
CG Accident News: घटना की सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है। इधर, हादसे के बाद गणेशपुर और सिसरिंगा में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और दोषी चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।