cbse exam datesheet released : नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने साल 2026 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरू होगी। खास बात यह है कि 2026 से CBSE कक्षा 10 के लिए साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) की सिफारिशों के तहत किया जा रहा है।
cbse exam datesheet released : कक्षा 10 की परीक्षा 10 मार्च 2026 को समाप्त होगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 9 अप्रैल 2026 तक चलेगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होंगी। पहले 24 सितंबर 2025 को कक्षा 9 और 11 के पंजीकरण डेटा के आधार पर अस्थायी डेटशीट जारी की गई थी ताकि स्कूल, शिक्षक और छात्र अपनी तैयारी उसी के अनुसार कर सकें।
cbse exam datesheet released : डेटशीट डाउनलोड करने के लिए cbse.gov.in पर जाएं, ‘Latest @ CBSE’ सेक्शन में ‘CBSE Board Exam Datesheet 2025’ लिंक पर क्लिक करें, अपनी कक्षा का लिंक चुनें और डेटशीट डाउनलोड या प्रिंट कर लें।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                