सूचना के आधार पर मनिया रेलवे स्टेशन के पास जब महिला कांस्टेबल की मदद से तलाशी ली गई तो एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। बुर्का हटाते ही पता चला कि संध्या देवी नामक महिला ने अंग्रेजी शराब के दर्जनों टेट्रा पैक अपने पेट और पीठ पर सेलोटेप से बांध रखे थे। ऊपर से साड़ी और बुर्का पहनकर वह शराब को छुपाए हुए थी।
कटिहार के मंझेली गांव की रहने वाली संध्या देवी ने पूछताछ में शराब तस्करी की बात कबूल कर ली है। उत्पाद विभाग ने महिला को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह मामला न सिर्फ शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने का उदाहरण है, बल्कि तस्करों के बदलते तौर-तरीकों की भी पोल खोलता है।