Burhanpur News :बुरहानपुर : बुरहानपुर जिले के हमीदपुरा, आजाद नगर और लोधीपुरा रोड पर बिना अनुमति के काटी गई अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देश पर एसडीएम पल्लवी पुराणिक और तहसीलदार प्रवीण ओहरिया ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पांच से अधिक कॉलोनियों की जांच की।
Burhanpur News :जांच के दौरान पाया गया कि कॉलोनियां कृषि भूमि और डायवर्सन भू-खण्डों पर बिना वैध अनुमति के विकसित की गई थीं। इस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध कॉलोनीकरण पर सख्ती बरती जाएगी और संबंधित कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
Burhanpur News :उन्होंने बताया कि अवैध कॉलोनियों के नामांतरण पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। साथ ही सभी दस्तावेजों की विस्तार से जांच कर अगली कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनी बनाने वालों में हड़कंप मच गया है।