BREAKING NEWS : इंदौर : इंदौर की ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी से जुड़े बेड टच केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। अब दो और युवतियों ने सामने आकर आरोपी मोहसिन खान के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई है। युवतियों की शिकायत पर अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने मोहसिन खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
BREAKING NEWS : इसी बीच, जहां एक ओर पीड़िताओं की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर **सिल्वर ऑक्स कॉलोनी के रहवासी एकेडमी संचालन को लेकर विरोध में उतर आए हैं। कॉलोनीवासियों ने एकेडमी को किराए पर दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए **मकान मालिक के खिलाफ जांच की मांग की है।
BREAKING NEWS : प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही अन्नपूर्णा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करने की कोशिश की। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, और आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। यह मामला अब केवल एकेडमी के भीतर की घटना तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि पूरे क्षेत्र में सामाजिक और कानूनी बहस का विषय बनता जा रहा है।