रायपुर। Breaking News : छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर विभाग ने 23 जून 2025 को प्रशासनिक सुगमता और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से 28 आयुक्तीय स्तरीय अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
Breaking News : नए आदेश में सहायक आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। कुछ अधिकारियों को संयुक्त आयुक्त (राज्य कर) के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अन्य को BIU (बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट) और ऑडिट शाखा के कार्यभार संभालने का निर्देश है। इस रोटेशन पॉलिसी से विभागीय अनुशासन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में अनुभव को साझा करने की आशा जताई जा रही है।
वाणिज्यिक कर विभाग के सूत्रों का कहना है कि यह कदम वित्तीय वर्ष को लक्ष्य से पुरा करने और कर संग्रहण में सुधार लाने हेतु उठाया गया है। पिछले वर्षों में कई अधिकारियों ने लगातार एक ही क्षेत्र में कार्यभार संभालने के कारण चुनौतीपूर्ण मामलों में गति नहीं लाई थी। नया प्रशासनिक आदेश इन ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है ताकि विभागीय कार्यप्रणाली और जवाबदेही दोनों को मजबूती मिले।