रायपुर। Breaking News : छत्तीसगढ़ की राजनीति में सनसनीखेज मोड़ लेते हुए बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। ईडी रिमांड खत्म होने के बाद आज उन्हें रायपुर की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने यह फैसला सुनाया।
Breaking News : गौरतलब है कि ईडी ने 18 जुलाई की सुबह भिलाई स्थित बघेल निवास पर छापा मारते हुए चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई थी। ईडी ने कोर्ट से पांच दिन की रिमांड ली थी, जिसके दौरान पूछताछ की गई।
रिमांड अवधि पूरी होने पर आज चैतन्य को पुनः कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश जारी हुआ। ईडी की कार्रवाई से जहां कांग्रेस खेमा सियासी दबाव में है, वहीं बीजेपी ने इस गिरफ्तारी को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी जीत बताया है।
यह घोटाला प्रदेश में शराब के कारोबार में भ्रष्टाचार, फर्जी कंपनियों और हवाला ट्रांजैक्शन जैसे गंभीर आरोपों से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर लंबे समय से जांच चल रही थी। चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी इस केस में एक बड़ा घटनाक्रम मानी जा रही है।