भोपाल/भिंड। भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अमरीश शर्मा के विवादित बोल सामने आए हैं। एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेताओं और समर्थकों के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि “अब लहार में महासंग्राम होगा, तलवार में धार लगा ली है। जो कहते हैं विधायक छुप रहा है, मैं दहाड़ूंगा तो पेशाब निकल जाएगी।”
अमरीश शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को ‘कुत्ता’ तक कह डाला और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के समर्थकों को धमकाते हुए कहा कि “तुम्हारा आका अब लहार से विधायक नहीं बन सकता।”
गौरतलब है कि अमरीश शर्मा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में गोविंद सिंह को हराकर पहली बार जीत दर्ज की थी। इससे पहले गोविंद सिंह लहार से सात बार विधायक रह चुके थे। अब इस बयान से राजनीतिक माहौल गरमा गया है और कांग्रेस समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है।