बिलासपुर : Bilaspur Viral News : भीषण गर्मी के बीच रात में बिजली कट जाए, तो आम आदमी की रात बेचैनी में गुजर जाती है। लेकिन हैरानी तब होती है जब बिजली विभाग के कर्मचारी खुद आराम से गहरी नींद में सोते पाए जाएं। कुछ ऐसा ही मामला बिलासपुर के राजकिशोर नगर स्थित बिजली कार्यालय से सामने आया है, जहां बिजली गुल होने के बावजूद विभागीय कर्मचारी दफ्तर में ही गद्दा-बिस्तर लगाकर खर्राटे मारते मिले।
इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उपभोक्ताओं की शिकायतों और बिजली बहाल करने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, वो खुद बेफिक्री की नींद सो रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद उपभोक्ताओं में गुस्सा भड़क उठा है, लोगों ने सोशल मीडिया पर बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
हालांकि अभी तक विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन मामला गरमाता देख अधिकारियों ने आंतरिक जांच की बात कही है। यह घटना न सिर्फ लापरवाही दर्शाती है, बल्कि आम लोगों की तकलीफों के प्रति सिस्टम की उदासीनता को भी उजागर करती है।