बिलासपुर, छत्तीसगढ़: Bilaspur News : शहर के वेयर हाउस रोड पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पत्रकार की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा घायल हो गई। तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही एक कार ने पहले डिवाइडर को टक्कर मारी और फिर एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और कार चालक, जो पेशे से एक डॉक्टर है, के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Bilaspur News : हादसे का विवरण:
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दयालबंद नारियल कोठी निवासी 22 वर्षीय आंचल यादव को उनके परिचित पत्रकार उपेंद्र शुक्ला आज सुबह संजीवनी अस्पताल छोड़ने जा रहे थे। आंचल यादव वहां एमआरडी का प्रशिक्षण ले रही हैं।
जैसे ही उनकी स्कूटी आबकारी कार्यालय, वेयर हाउस चौक पर पहुंची, विपरीत दिशा से आ रही कार क्रमांक CG04 MT 4004 के चालक ने बेहद लापरवाही से वाहन चलाते हुए नियंत्रण खो दिया। कार ने पहले सड़क के डिवाइडर को जोरदार टक्कर मारी और फिर सीधे स्कूटी को जा भिड़ा।
गंभीर चोटें और पत्रकार का निधन:
इस भीषण टक्कर में स्कूटी चला रहे पत्रकार उपेंद्र शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल उपेंद्र शुक्ला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। दुखद रूप से, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। आंचल यादव को भी चोटें आई हैं।
डॉक्टर की कार, मामला दर्ज:
पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार सिम्स (CIMS) में कार्यरत एक डॉक्टर की है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और कार मालिक व चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद पत्रकार उपेंद्र शुक्ला का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह घटना शहर में यातायात नियमों की अनदेखी और लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों को एक बार फिर उजागर करती है।