बिलासपुर। Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के तिफरा क्षेत्र में बुधवार को एक 17 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक रूद्र यादव कक्षा 10वीं का छात्र था, जिसने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के समय उसके माता-पिता मजदूरी के सिलसिले में घर से बाहर थे और वह बहन के साथ घर में था।
Bilaspur News : परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने के बाद मानसिक तनाव में था छात्र
परिजनों के अनुसार, रूद्र हाल ही में संपन्न हुई वार्षिक परीक्षा में सफल नहीं हो पाया था। उसे सप्लीमेंट्री आई थी, जिसके बाद से वह खुद में ही सिमट गया था। आमतौर पर चंचल रहने वाला रूद्र पिछले कुछ दिनों से गुमसुम और उदास दिख रहा था, लेकिन किसी ने अंदाजा नहीं लगाया कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।
कमरे में अकेलेपन में ली जान
बुधवार दोपहर माता-पिता के मजदूरी पर जाने के बाद रूद्र ने घर में मौजूद अपनी बहन को यह कहकर टाल दिया कि वह पढ़ाई कर रहा है। इसी दौरान वह अपने कमरे में गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो बहन ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया, तब तक रूद्र की मौत हो चुकी थी।
सिरगिट्टी पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के पीछे परीक्षा में असफलता और मानसिक दबाव को ही प्राथमिक कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
इलाके में शोक का माहौल
रूद्र की आत्महत्या की खबर से पूरे तिफरा क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्लेवाले भी इस घटना से स्तब्ध हैं और बच्चों पर पढ़ाई के दबाव को लेकर चिंता जता रहे हैं।