बीजापुर | Bijapur News : बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है, जो पिछले 30 घंटे से जारी है। इस ऑपरेशन में अब तक 5 नक्सलियों को मार गिराया गया है, और यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। ऑपरेशन तेलंगाना सीमा से लगे उसूर थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में चल रहा है और अगले तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है।
सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में मारे गए नक्सली का नाम वेल्ला वचाम है, जो अंबेली ब्लास्ट में शामिल था। उसके पास से 315 बोर की रायफल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ऑपरेशन जारी है और बड़े नक्सलियों के मारे जाने की उम्मीद है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भी सरकार की नक्सल नीति की सराहना करते हुए निर्दोष ग्रामीणों की सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील की।