रायपुर। छत्तीसगढ़ को बड़ी राहत : छत्तीसगढ़ के किसानों और उपभोक्ताओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़ी राहत सामने आई है। केंद्र ने अब राज्य को सेंट्रल पूल में 8 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त चावल भेजने की अनुमति दे दी है। इसके बाद अब कुल 78 लाख मीट्रिक टन चावल का उठाव छत्तीसगढ़ से संभव हो पाएगा। राज्य सरकार और खाद्य विभाग ने इसे मुख्यमंत्री के सतत प्रयासों का परिणाम बताया है।
छत्तीसगढ़ को बड़ी राहत : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री और केंद्रीय खाद्य मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 70 लाख मीट्रिक टन चावल सेंट्रल पूल में लिया जाता था, लेकिन अब अतिरिक्त 8 लाख मीट्रिक टन की मंजूरी से राज्य में बचे हुए धान की नीलामी प्रक्रिया को रोका जा सकेगा।
गौरतलब है कि राज्य में 31 लाख मीट्रिक टन धान में से पहले ही 18 लाख मीट्रिक टन की नीलामी हो चुकी थी, लेकिन अब शेष बचे स्टॉक को बचाया जा सकेगा। वहीं 15 लाख मीट्रिक टन चावल राज्य पूल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के लिए आरक्षित रहेगा। इस फैसले को राज्य के किसानों के हित में बड़ा निर्णय माना जा रहा है।