Bhopal News : भोपाल : भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 40 वर्षीय पेंदे खान नामक व्यक्ति को कोबरा सांप से खेलना भारी पड़ गया। घटना भोपाल के पिपलिया क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, पेंदे खान ने घर के बाहर एक कोबरा सांप देखा और उसे पकड़कर इलाके में घुमाने लगा। इस दौरान उसने सांप को हाथ में लिया हुआ था, तभी अचानक पकड़ ढीली हुई और कोबरा ने उसके कंधे और हथेली पर डस लिया।
Bhopal News : घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह वह सांप के साथ लापरवाही से पेश आ रहा था। सांप के काटते ही जहर तेजी से शरीर में फैल गया, जिससे पेंदे खान की हालत बिगड़ने लगी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां अब वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। डॉक्टरों के अनुसार मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है।
Bhopal News : स्थानीय लोगों का कहना है कि पेंदे खान अक्सर जानवरों से खेलने की कोशिश करता था, लेकिन इस बार उसकी यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वन्यजीवों से दूरी बनाए रखें और ऐसी किसी भी स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करें।