Bacheli News : फकरे आलम खान,बचेली : दंतेवाड़ा यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा और नियम पालन को लेकर एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बांगाबारी क्षेत्र में MCP (मोबाइल चेक पोस्ट) लगाकर वाहनों की जांच की। यह कार्रवाई रोज़ाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं और बढ़ती मृत्युदर को कम करने के उद्देश्य से की गई।
Bacheli News : इस दौरान 63 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए ₹44,800 का समन शुल्क वसूला गया। इसके साथ ही 08 चारपहिया वाहनों से ब्लैक फिल्म हटाई गई और अवैध एलईडी लाइट भी बड़ी संख्या में जब्त की गई।
Bacheli News : -इन पर हुई कार्रवाई
अवैध एलईडी लाइट लगाने वाले – 17 वाहन चालक
बिना सीट बेल्ट चलने वाले – 09 वाहन चालक
बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालक – 35 व्यक्ति
अन्य धाराओं के तहत – 02 मामले
कुल चालानी कार्रवाई – 63 वाहन
वसूली गई समन राशि – ₹44,800
Bacheli News : यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भा.पु.से.) के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू के नेतृत्व में की गई।
Bacheli News : अभियान का उद्देश्य:
सड़क दुर्घटनाओं और मृत्युदर में कमी
नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना
हेलमेट, सीट बेल्ट और वाहन के सभी दस्तावेजों का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करना
Bacheli News : समझाइश के माध्यम से जागरूकता भी
कार्रवाई के साथ-साथ वाहन चालकों को यह भी समझाया गया कि:
अवैध एलईडी लाइट न लगाएं
हेलमेट और सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करें
शराब पीकर वाहन न चलाएं
बिना लाइसेंस वाहन न चलाएं
मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाएं
ओवर स्पीड से बचें
नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपें
सही रोशनी (अपर-डिपर) का उपयोग करें
Bacheli News : दंतेवाड़ा यातायात पुलिस की यह पहल न सिर्फ नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तक सीमित है, बल्कि समाज में सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात संस्कृति को बढ़ावा देने का भी प्रयास है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन कर खुद की और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।