आरंग। Arang Crime News : राजधानी रायपुर से लगे आरंग ब्लॉक के ग्राम उमरिया में शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नेशनल हाईवे-53 किनारे स्थित एचपी पेट्रोल पंप में ड्यूटी कर रहे युवक की किसी अज्ञात हमलावर ने चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी।
Arang Crime News : घटना लगभग सुबह 3 से 3:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक की पहचान ग्राम गुजरा निवासी योगेश मिरी (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नियमित रूप से इस पेट्रोल पंप पर कार्यरत था।
घटना की सूचना मिलते ही मंदिरहसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी जांच में जुट गई है। मौके पर मिले सुरागों को कब्जे में लेकर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में रंजिश या लूट की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है।
वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ पेट्रोल पंप के पास जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात आरोपी की तलाश में आसपास के इलाकों में सघन तलाशी शुरू कर दी गई है।