Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Anuppur Transfer : अनूपपुर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 112 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें सूची……

अनूपपुर। Anuppur Transfer :  मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में पुलिस विभाग की कार्यशैली में निष्पक्षता और जवाबदेही लाने के लिए पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने बड़ा कदम उठाया है। जिले में एक ही थाने में वर्षों से तैनात 112 पुलिसकर्मियों का एक साथ तबादला कर दिया गया है। यह फैसला प्रभारी मंत्री के परामर्श और विभागीय नियमों के तहत पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए लिया गया है।

Anuppur Transfer : तबादला सूची में कौन-कौन शामिल?

जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है, उनमें

  • 3 उप निरीक्षक (SI)

  • 33 सहायक उप निरीक्षक (ASI)

  • 40 प्रधान आरक्षक

  • 36 आरक्षक शामिल हैं।

सभी को जिले के अन्य थानों और चौकियों में अस्थायी रूप से भेजा गया है।

लंबे समय से एक ही स्थान पर डटे कर्मियों पर कार्रवाई

एसपी मोती उर रहमान के अनुसार, “जो अधिकारी-कर्मचारी लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ हैं, उनका सामाजिक जुड़ाव कार्य की निष्पक्षता को प्रभावित करता है। इसलिए जनता को निष्पक्ष, निर्भीक और प्रभावी पुलिसिंग देने के लिए यह फेरबदल जरूरी था।”

अब हर साल होगी समीक्षा

सूत्रों की मानें तो यह एक बार की कार्रवाई नहीं है, बल्कि अब हर साल ऐसे अधिकारियों की समीक्षा की जाएगी जो कई वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं। इसका मकसद पुलिसिंग को ज्यादा अनुशासित और जवाबदेह बनाना है।

थानों में बदलेगा काम करने का माहौल

पुलिस महकमे से जुड़े जानकारों का मानना है कि इस तरह की सर्जरी से थानों में नई ऊर्जा, जवाबदेही और अनुशासन आएगा। साथ ही स्थानीय दबाव और राजनीतिक हस्तक्षेप जैसी समस्याओं पर भी अंकुश लगेगा।

केवल तबादला नहीं, पुलिसिंग को धार देने की कोशिश

यह कदम केवल रूटीन तबादला प्रक्रिया नहीं, बल्कि अनूपपुर पुलिस को ज्यादा सजग, संवेदनशील और निष्पक्ष बनाने की दिशा में अहम पहल मानी जा रही है।

WhatsApp Image 2025 06 22 at 09.16.40

WhatsApp Image 2025 06 22 at 09.16.41 1

WhatsApp Image 2025 06 22 at 09.16.41

WhatsApp Image 2025 06 22 at 09.16.42 1

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories