Annie और Bad Rudy : नई दिल्ली| एलन मस्क की AI कंपनी xAI ने अपने चैटबॉट Grok में एक नया “Companion Mode” फीचर जोड़ा है, जिसे लेकर अब चारों ओर से विवाद खड़े हो रहे हैं। इस मोड में दो वर्चुअल कैरेक्टर — Annie और Bad Rudy — शामिल किए गए हैं, जिनका व्यवहार और संवाद इतने आपत्तिजनक बताए जा रहे हैं कि अब इसे लेकर सामाजिक संगठनों से लेकर टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों तक ने चिंता जताई है।
क्या है Companion Mode?
Grok के इस नए मोड में Annie एक “AI गर्लफ्रेंड” के रूप में सामने आती है, जो यूजर से निजी बातचीत करती है। कई यूजर्स ने दावा किया है कि यह कैरेक्टर चैट के दौरान ना सिर्फ फ्लर्ट करती है बल्कि वर्चुअली कपड़े उतारने और यौन इशारों जैसी हरकतें भी करती है। वहीं, दूसरा कैरेक्टर Bad Rudy — एक एनिमेटेड पांडा — गाली-गलौच और बदतमीज़ लहजे में यूजर से बात करता है।
क्यों हो रहा है विवाद…
-
यौनिकता और महिला विरोधी छवि:
अमेरिकी संगठन National Center on Sexual Exploitation ने इन फीचर्स को “सेक्सुअल कंटेंट फैलाने वाला AI” बताया है। उनका कहना है कि Annie जैसे कैरेक्टर किशोरों और युवाओं को गलत दिशा में प्रभावित कर सकते हैं और महिलाओं की छवि को वस्तु की तरह पेश करते हैं। -
गाली-गलौच और अश्लीलता:
Bad Rudy का व्यवहार सोशल मीडिया पर खासा आलोचनात्मक बना हुआ है। कई यूजर्स का कहना है कि यह AI चैटबॉट अश्लील और आक्रामक भाषा का उपयोग करता है, जो AI टेक्नोलॉजी की नैतिकता पर सवाल खड़े करता है। -
पहले भी विवादों में रहा है Grok:
इससे पहले भी Grok AI पर नाजी विचारधारा को समर्थन देने और हिटलर जैसे तानाशाहों की तारीफ करने का आरोप लग चुका है।
Read More : ED Charge Sheet : रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी की चार्जशीट, राहुल गांधी का तीखा पलटवार — ‘मेरे जीजाजी को 10 साल से किया जा रहा है परेशान’
कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल?
Companion Mode फिलहाल सीमित रूप में केवल iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यूजर को यह फीचर सेटिंग्स में जाकर मैन्युअली ऑन करना होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bad Rudy का एक “एडल्ट वर्जन” भी ऐप में छिपा हुआ है, जो और ज्यादा आपत्तिजनक कंटेंट पेश करता है।
आगे क्या? “AI बॉयफ्रेंड” की भी तैयारी
सूत्रों के अनुसार xAI अब Annie की तर्ज पर एक AI बॉयफ्रेंड लाने की तैयारी में है। कंपनी इसे “सोशल AI एक्सपीरियंस” का हिस्सा बता रही है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
एलन मस्क का क्या कहना है?
एलन मस्क ने इस फीचर को एक “सॉफ्ट लॉन्च” बताया है और कहा है कि आने वाले समय में इसे ज्यादा यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। लेकिन तकनीकी और सामाजिक स्तर पर उठ रही आपत्तियों के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि xAI इसे कैसे संतुलित करती है।