air india flight crash : अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया की एक फ्लाइट के क्रैश होने की सूचना है। हादसे के बाद घटनास्थल से काले धुएं का गुबार आसमान में उठता देखा गया। रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि यह विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघानीनगर इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 12 क्रू मेंबर्स और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे। अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने हादसे की पुष्टि की है।
air india flight crash : मेघानीनगर, जहां हादसा हुआ, वह एयरपोर्ट से करीब 15 किलोमीटर दूर है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें दुर्घटनास्थल से घना धुआं उठता दिखाई दे रहा है। इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं, जबकि दुर्घटना के कारणों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
air india flight crash : बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर था, जो 11 साल पुराना था। यह विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अहमदाबाद आया था और यहां से लंदन के लिए उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गया।
air india flight crash : अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने जानकारी दी कि हादसे के बाद विमान में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गईं। सूत्रों के अनुसार, विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय रूपाणी भी सवार थे। एनडीआरएफ की तीन टीमें गांधीनगर से और तीन अतिरिक्त टीमें वडोदरा से घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं।
air india flight crash : एअर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जानकारी दी है कि अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI-171 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कंपनी ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आगे की जानकारी वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की जाएगी।