गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में जमीन के सीमांकन के एवज में 50,000 रुपए रिश्वत मांगने के मामले में फरार चल रहे राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 23 अप्रैल 2025 को बिलासपुर स्थित एसीबी कार्यालय में खुद को प्रस्तुत किया, जिसके बाद उसे गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।
प्रकरण में शिकायतकर्ता रंजीत सिंह राठौर ने ACB को बताया था कि उनके पिता की 2 एकड़ कृषि भूमि के सीमांकन के लिए आरोपी ने रिश्वत की मांग की थी। इससे पहले 15 अप्रैल 2025 को आरोपी के सहयोगी राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन को 50,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। संतोष चंद्रसेन वर्तमान में जेल में है। अब मुख्य आरोपी घनश्याम भारद्वाज की गिरफ्तारी से मामले में बड़ा मोड़ आया है। उस पर धारा 7, पीसी एक्ट 1988 (संशोधित 2018) के तहत कार्यवाही की जा रही है।