Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

E-Bus Service : छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होगी प्रधानमंत्री ई-बस सेवा

रायपुर : E-Bus Service : प्रदेश के नागरिकों को प्रदूषण रहित और सुविधाजनक परिवहन सेवा मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री ई-बस सेवा का शुभारंभ जल्द ही रायपुर सहित राज्य के कई जिलों में किया जाएगा। इस संदर्भ में, डिप्टी सीएम अरुण साव ने जानकारी दी और बताया कि इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आज अटल नगर, नवा रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

E-Bus Service : इस कार्यशाला में भारत सरकार के विशेषज्ञों द्वारा रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, और दुर्ग-भिलाई नगर निगमों के अधिकारियों और सूडा (छत्तीसगढ़ राज्य शहरी विकास अभिकरण) की टीम को ई-बस सेवा से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य अधिकारियों को इस योजना को सही तरीके से लागू करने और प्रदूषण रहित बस सेवा को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए मार्गदर्शन करना था।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे इस योजना को जल्द से जल्द लागू करें ताकि नागरिकों को प्रदूषण रहित और सुविधाजनक बस सेवा की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि यह कदम छत्तीसगढ़ को एक स्मार्ट और पर्यावरण के प्रति जागरूक राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत होगी, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगी, बल्कि नागरिकों को सुरक्षित और किफायती यातायात की सुविधा भी प्रदान करेगी। इस योजना के तहत, बसों में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यात्रा अधिक आरामदायक और किफायती हो सकेगी।

अब राज्य सरकार और संबंधित विभागों की पूरी कोशिश होगी कि इस योजना को शीघ्र ही लागू कर आम नागरिकों को इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories